शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा संकुल मढ़ी में शाला प्रवेत्शव का आयोजन किया
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम
की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा संकुल मढ़ी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 1 ली और कक्षा 6 वीं के बच्चों का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया।नव प्रवेशी बच्चों को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवं सदस्यों द्वारा पुस्तक व शाला गणवेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गैंदालाल नायक ने कहा कि सभी बच्चों को पुस्तक और गणवेश प्राप्त हो गया है तो आप सभी प्रतिदिन पुस्तक और गणवेश के साथ ही शाला में आएं और खुब मन लगाकर पढ़ाई करें। केंद्री सरकार द्वारा चलाए जा रहे मध्यान्ह भोजन योजना का भी सभी लाभ उठाएं। विधायक प्रतिनिधि रुपेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मैं इसी शाला से अपनी पढ़ाई किया हूॅं और आज मुझे विधायक प्रतिनिधि के रूप में आप लोगों के बीच में आया हूॅं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी बच्चों को तन मन लगाकर पढ़ाई की सलाह दिए।और विधायक प्रतिनिधि होने के नाते शाला की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सरपंच श्रीमती अम्रिका गैंदालाल नायक द्वारा नेवता भोज के रूप में शाला के समस्त बच्चों को जलेबी खिलाकर मुंह मिठा किया गया इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष गैंदालाल नायक, विधायक प्रतिनिधि रुपेश कुमार चतुर्वेदी, उपसरपंच राजेन्द्र कुमार पाल, सूरदास चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, राधेश्याम साहू, चैतराम बारले, अमरनाथ साहू,मारतेन मंडावी, प्रेमदास रात्रे साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा के प्रधान पाठक रतिराम मिर्चें, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती सीमा वर्मा, शिक्षक गोपाल प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार चेलक, बसंत कुमार साहू, श्रीमती प्रिती बंजारे, श्रीमती मिथलेश साहू एवं अतिथि शिक्षिका कुमारी वंदना साहू उपस्थित रहे। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा के शिक्षक गोपाल प्रसाद वर्मा ने दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.