बुकमरका मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
मानपुर वि.ख. के 25किमी की दूरी पर अतिसंवेदन शील क्षेत्र के प्राथमिक शाला बुकमरका मे शाला प्रवेश उत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। गणवेश पाठ्य पुस्तक कॉपी पेन देकर व मिठाइयां बाटी गई।
इस अवसर परभारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक उनकी माता जी श्रीमति सावित्री चांडक उनकेसाथ स्कूली छात्र छात्राये
ग्राम पटेल अंतू राम दुगा मंगतराम हरसिंग नेताम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणपत चांडक कुमारी बाई सरम बाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला जाड़े प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तिलकराम सलामे, शिवेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा से भारतीय मोहर किरण रामटेक युवा मोर्चा के प्रकाश सोनी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.