Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 28, 2024

अतिवृष्टि: वनांचल में सड़के बही, ढहे पुल-पुलिया जनजीवन अस्त व्यस्त शासन-प्रशासन के एहतियात ना बरतने से वनांचल में मचा त्राहिमाम: विधायक मंडावी

 अतिवृष्टि: वनांचल में सड़के बही, ढहे पुल-पुलिया जनजीवन अस्त व्यस्त




शासन-प्रशासन के एहतियात ना बरतने से वनांचल में मचा त्राहिमाम: विधायक मंडावी


मोहला: चिल्हाटी से पाटन स्टेट हाईवे, मानपुर से दल्ली राजहरा, मानपुर से गढ़चिरौली महाराष्ट्र नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन डायवर्सन पुल और सड़क पहली बारिश में ही बह गया। जिसके बाद मानपुर मुख्यालय से तेरेगांव कोहका मुख्य मार्ग को राहगीरों के आवागमन के लिए डायवर्ट किया गया है। भारी बारिश के चलते कोंडाल नाला में बना पुल भी बह गया। लगातार नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे के साथ-साथ गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में स्थित पुल और सड़क के बह जाने के साथ ही पूरा का पूरा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अब टापू में तब्दील हो गया है। 




सड़क पुल निर्माण कार्य में ठेकेदार ने लापरवाही और भ्रष्टाचार की सारी हद पार कर दी है जिसके चलते सड़कें और पुल ढह गए। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अंतराज्यीय आवागमन पूरी तरह बाधित है। वहीं जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस वनांचल को इसी हाल में छोड़कर अपने-अपने दफ्तर में बैठे हुए हैं। 


एक के बाद एक सारे पुल और सड़क बहे

उल्लेखनीय है कि, पहली ही बारिश में चिल्हाटी से पाटन होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाली हाइवे चिल्हाटी के आगे साल्हेटोला गांव के समीप डायवर्टेड पुल और सड़क बह चुका है। दल्ली राजहरा चौक से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमा तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के मानपुर, दल्ली राजहरा के बीच इरागांव पर स्थित डायवर्टेड सड़क और मानपुर कोहका के बीच कोरकोट्टी के करीब गांव में स्थित पुल और सड़क एक साथ बह गया। इसी कारण मोहला मानपुर जिले से छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों को जोड़ने वाली इस हाइवे से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। इससे पहले कि, उच्च प्रशासनिक अमला आपदा प्रबंधन को लेकर कोई व्यापक कदम उठाता मानपुर से तेरेगांव, काड़े, कोहका कंदाडी महाराष्ट्र की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित कोंडाल नाला में बना पुल भी बह गया।


शासन-प्रशासन के एहतियात ना बरतने से वनांचल में मचा त्राहिमाम

मोहला-मानपुर विधायक ने जलभराव तथा सड़के, पुलिया टूटने पर कहा कि इसके जिम्मेदार सीधे तौर पर शासन और प्रशासन है जिनके गैर जिम्मेदाराना कार्य से व्यवस्था बिगड़ी हुई है अगर शासन प्रशासन समय रहते एहतियात के तौर पे मानसून की स्थिति को भांपकर व्यवस्था बनाए रहते तो यह स्थिति नहीं आई रहती है। अतिवृष्टि से वनांचल की बदहाल व्यवस्था और त्राहिमाम की स्थिति के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार है। प्रशासन के उदासीनता से क्षेत्र के कई स्कूलों में जलभराव की स्थिति बनी है बारिश के पहले इन सबका निपटारा आवश्यक था जो हो नहीं पाया है।


रायमनहोरा में अतिवृष्टि से सोलर पैनल फैल

औंधी क्षेत्र से लगे जामड़ी पंचायत अन्तर्गत रायमनहोरा गांव में बिजली नहीं पहुंची है जहां सोलर पैनल के माध्यम से बिजली आपूर्ति एवं नल जल निस्तारण का कार्य चलता है परंतु क्षेत्र में पखवाड़े भर से लगातार हो रही बारिश के कारण सोलर लाइट पूरी तरह से फैल हो गई है साथ ही वहां क्रियाशील नल से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में विधायक मंडावी को अवगत कराया जिस पर विधायक ने तुरंत पी एच ई के अफसर को दूरभाष कर व्यवस्था दूरस्थ करने निर्देशित किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad