भूपेन्द्र सिन्हा
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गरियाबंद/ छुरा - छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 22जुलाई से 28जुलाई तक शिक्षा पखवाड़ा पूरे छत्तीसगढ़ के सभी विद्यालयों में मनाना है। जिसमें हर दिन विविध कार्यक्रम आयोजित की जा रही हैं इसी परिपेक्ष में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा जिला गरियाबंद में विविधता में एकता की भावना जागृत करने वाली बहुत ही मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति दी गई।
शिक्षण सप्ताह कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा में सफल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीत पर भाषण एवं नृत्य किया गया।
सर्व प्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार साहू एवं विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रारंभ किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् श्रावण मास में भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में कक्षा नवमी से व्यावसायिक पाठ्यक्रम की छात्रा विभा चेतन देवांगन साउथ इंडियन के वेशभूषा पर संतोषी एवं धनेश्वरी ध्रुव राधा कृष्ण के वेशभूषा में अनीता दामिनी मराठी के वेशभूषा में तारणी प्रभा छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में नेहा रुक्मणी ने झलकियां दिखाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपत कुमार कन्नौजे रेखा प्रधान नेहा जायसवाल, वंदना देवांगन लॉरेंस, हेमंत वर्मा, युवराज कुमार कवर, नागेंद्र कुमार देवांगन ,चंद्रप्रभा सिंह, हुमेश्वरी ठाकुर, समाजसेवी शीतल ध्रुव उत्तम कुमार लोकेंद्र साहू भूखन ठाकुर, पूनम व शिक्षक शिक्षिका और समस्त स्टाफ का सराहनीय प्रयास रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.