वन विभाग नहीं दे रहा बजट सोनडोंगरी गार्डन बना जंगल
रायपुर बिलासपुर हाईवे के किनारे सटे नगर वन सिटी फॉरेस्ट सोनडोंगरी गार्डन को नजदीकी गांव वालों को भ्रमण करने के लिए बनाया गया था जिसमें अब रायपुर वनमंडला अधिकारी के द्वारा बजट नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण वहा पर कार्यरत सभी कर्मचारीयो को वन मंडल अधिकारी रायपुर के द्वारा बजट का हवाला देकर कार्य से पृथक कर दिया गया और सभी कर्मचारियों के चार माह का वेतन और 4माह का श्रम सम्मान राशि भी रोक कर रखा गया है सभी कर्मचारियों का कहना है कि हम एक ही जगह पर 15 / 20 साल से काम कर रहे हैं वहां पर कार्यरत सभी 6कर्मचारियों को पृथक कर दिया गया है जिसके कारण गार्डन अब जंगल बन गया है वहां पर सिर्फ एक चौकीदार को रखा गया है जिसे जानबूझकर विभाग के द्वारा 24 घंटे ड्यूटी करवाया जा रहा है जहां पर रात में दो कर्मचारी नाइट ड्यूटी करते थे और चार कर्मचारी दिन में गार्डन साफ सफाई निराई कोडाई का काम करते थे कुछ दिन पहले विधायक मोतीलाल साहू भी गार्डन में जाकर भ्रमण किए थे कर्मचारियों ने बताया कि जब विभाग को जरूरत रहती है तो जरूर से ज्यादा कर्मचारियों को रख लिया जाता है उसके बाद
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.