फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच सदस्य हुए बीमार
सरगुजा। उदयपुर ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम खुज्जी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। इनमे से 15 साल की बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम खुज्जी निवासी नारायण मझवार के परिवार ने शनिवार को भाभी जी की सब्जी बनाई थी। इसे खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य उल्टी - दस्त का शिकार हो गए। मंगलवार को गंभीर रूप से पीड़ित नारायण मझवार की बेटी फुलमतिया (15) की मौत हो गई। पंचायत के सचिव और मितानिन की सूचना पर उदयपुर से स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा। पीड़ित नारायण मझवार, उसकी पत्नी बंधई, दो बेटे आकाश और बैसाखू का इलाज शुरू किया गया। बुधवार को अंबिकापुर से मेडिकल ऑफिसर वाईके किंडो की टीम भी खुज्जी पहुंची। गांव में ही कैंप लगाकर इलाज करने के बाद चारो पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर है। उदयपुर बीएमओ डॉ. डीएम कामरे ने बताया की , पीड़ित नारायण मझवार के परिवार का इलाज अब भी चल रहा है। उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में और दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
गोवर्धन नंदे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.