रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया
खरोरा;-
कारगील विजय दिवस पर स. शि .मा. उच्च माध्यः विद्यालय खरोरा में आज दिनांक 27.जुलाई को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम मनाया गया । ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी, विशेष अतिथि विकास ठाकुर ( भाजप जिला उपाध्यक्ष रायपुर, ग्रामीणी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बृजेंद्र शुक्ला (जम्मू काश्मीर अध्ययन केन्द्र सचिव. सरस्वती क्रीड़ा परिषद विलासपुर के अध्यक्ष), अतिथि अंकित चौहान (एकीकरण आयाम, जम्मू- काश्मीर अध्ययन केन्द्र), पंचराम यादव (पार्षद) रोहित वर्मा (पत्रकार) थे । ब्रिजेन्द्र शुक्ला जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, भारत माता के छायाचित्र में पूजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।
विद्यालय की छात्रा मलिनी वर्मा एवं बहिन जानवी देवांगन (कक्षा10-वीं) के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विचार प्रस्तुत किया गया। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान किया गया। नगर अध्यक्ष अनिल सोनी केन्द्रारा ववतव्य में कहा गया कि जिस प्रकार शहीदों ने विकट
परिस्थितियों में भी देश की रक्षा की उसी प्रकार हमें भी अपने तिरंगा का सम्मान करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बृजेन्द्र शुक्ला ने भारत माता के जय घोष के साथ कारगिल विजय दिवस के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ओर चीन के मंसूबे को हमारे सैनिकों के द्वारा ही ध्वस्त किया जा रहा है। हम उन कभी सैनिक शहीदों को नमन करते है जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए। हम जम्मू काश्मीर में शांति स्थापित कर पूरे भारत में शांति स्थापित कर सकते है। अंकित चौहान ने भी शहीदों को नमन किया। पंचराम यादव के द्वारा तन समर्पित, मन समर्पित, जीवन समर्पित कैसे करना चाहिए ये हमें शहीदों से सीखना चाहिए एवं अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए । । इस अवसर पर विद्यार्थी भैया -बहनों व आचार्य परिवार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.