जिला सिवनी मध्यप्रदेश
यात्री बस और बुलेरो में हुई सीधी टक्कर,उडे परखच्चे बुलेरो के
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 28/07/2024 सिवनी बालाघाट मार्ग पर बरघाट के आगे धारनाकला से लगे ग्राम कौडिया मे आज फिर 11 बजे दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जिसमें सूत्र सेवा बस तथा बोलेरो वाहन की सीधी टक्कर हो गई जिसमे घटना स्थल पर ही बोलेरो मे सवार दो युवको की मौत हो गई दुर्घटना इतनी वीभत्स थी की बोलेरो वाहन के परखच्चे उड गये तथा बोलेरो वाहन मे फसे युवको को बोलेरो को काटकर पुलिस की मौजूदगी मे निकाला गया यही नही दुर्घटना इतनी वीभत्स थी की इस मार्ग पर घंटो जाम लगा रहा जिसके बाद खबर मिलते ही तहसीलदार संजय बरैया एस डी ओ पी गठरे थाना प्रभारी बरघाट पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅच गये तथा बेकाबू स्थिति को सम्हालते हुए सबसे पहले बोलेरो मे फसे शवो को निकालते हुए आवागमन को प्रारम्भ कराने मे महती भूमिका निभाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने ग्रह ग्राम विजयपानी मोवाड से बोलेरो वाहन मे सवार चारो युवक बालाघाट जा रहे थे तभी कौडिया ढाबा के समीप सूत्र सेवा की उडान बस और बोलेरो वाहन के बीच साईड सोलडर के कारण जबरदस्त सीधी भिडंत होने बोलेरो वाहन चालक तथा मालिक रोहित पिता गरीबा ककोडिया उम्र 30 वर्ष मोवाड तथा ग्राम पखारा निवासी श्री चन्द बुजुर्ग बिसेन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बुरी तरह घायल मुकुंद कुमरे पिता बिनदेसिह 18 वर्ष प्रदेश ककोडिया उम्र 19 वर्ष का उपचार जारी है
साईड सोलडर के कारण आये दिन हो रही वीभत्स दुर्घटनाऐ
यहा यहा बताना भी लाजिमी है की सिवनी बालाघाट रोड मे साईड सोलडर के कारण आये दिन छोटी बडी दुर्घटनाए घटित हो रही है तथा दुर्घटना मे लोग काल के गाल मे समा रहे है चूकि सिवनी बालाघाट रोड पर किनारे लगभग एक से सवा फिट की गहरी नाली रोड के किनारे बन गई है जिसे भरने की मांग लगातार की जा चुकी है किन्तु इतनी दुर्घटनाए घटित होने के बाद भी न ही सम्बंधित विभाग का ध्यान है और न ही जिले के तथा विकास खंड के शीर्ष राजनैतिक नेतृत्व का जबकि जिस स्थान पर आज इतनी वीभत्स दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है उस स्थान की यह पहली नही अपितु चैथी घटना है साथ ही सूत्र सेवा उडान बस की यह दूसरी जानलेवा घटना है इसके बाद भी विभाग तथा शीर्ष नेतृत्व आख पर पट्टी बांधे हुए है
राहूल उईके जनपद सदस्य उतरेंगे रोड पर
साईड सोलडर के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाऐ तथा मौत को लेकर जनपद सदस्य तथा काग्रेस नेता राहूल उईके के क्षेत्र की जनता के साथ विभागीय निष्क्रियता का खुलकर विरोध करने का ऐलान किया है बरघाट अस्पताल मे अपनी मौजूदगी मे राहूल के द्वारा मृतक परिवार तथा घायलो के परिवार की मदद करते हुए लगातार हो रही गम्भीर दुर्घटनाओ को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुऐ आदोलन की चेतावनी दी है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.