ऑपरेशन प्रयास"के तहत पुलिस अधीक्षक ने किया माओवादी सदस्य रुपेश गावड़े उर्फ़ सुखदेव के माता-पिता से मुलाकात।
पुलिस अधीक्षक ने साड़ी, साल, मिठाई देकर बुजुर्ग माता-पिता का जाना हाल-चाल।
पुलिस अधीक्षक ने किया माओवादी रुपेश गावडे से आत्मसमर्पण की अपील।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला - मोहला-मानपुर-अं.चौकी में "ऑपरेशन प्रयास" चलाया जा रहा है। आज दिनांक 25 …जुलाई 2024 को जिला के पुलिस अधीक्षक श्री वाय. पी. सिंह(भा. पु. से) के नेतृत्व व मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री डी.सी पटेल के दिशानिर्देश के तहत जिला पुलिस, डीआरजी और इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के द्वारा जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों और सक्रिय नक्सलियों के परिवारजनों से मुलाकात कर, माओवादियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आज "ऑपरेशन प्रयास" के तहत रुपेश गावडे उर्फ सुखदेव के माता-पिता और ग्राम के पटेल से मुलाकात किया गया।
इस अवसर पर रुपेश गावड़े के माता पिता और ग्राम के पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुए और पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग माता पिता के स्वास्थ्य के बारे में जाना। शासन-प्रशासन के योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के संबंध में भी जानकारी लिया गया।
पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह ने माओवादियों से अपील किया है कि माओवादियों की लड़ाई अंतिम चरण में है । पुलिस फोर्स माओवादियों के गढ़ माड़ में पहुंच चुकी है। अभी भी समय है , समय रहते पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दें और आम नागरिक की तरह समाज में जीवन यापन करें।
छतीसगढ शासन विभिन्न योजनाओं के तहत छग पुलिस के द्वारा आत्मसमर्पण करने पर नगद ईनाम, घर, नौकरी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, व्यवसाय हेतु ऋण, कृषि हेतु जमीन, स्वास्थ्य बीमा, बस यात्रा में 50% छुट, अन्य नियमानुसार सुविधा प्रदाय किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.