पांच दिन से हो रही बारिश, लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त,खेत खलिहान नदी नाले उफान पर..
लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा:- सिमगा क्षेत्र मे पांच दिन से हो रहे बारिश से आस पास के लोग नालो मे बाढ़ के कारण जान जोखिम मे डालकर लोग करते रहे पार कई गांव जलमग्न हो गया हैं खेत, खलिहान नदी, नाले उफान पर है वहीं सिमगा क्षेत्र के दर्जनो ग्रामों में आवागमन ठप्प हो गया है।
आसपास हल्की बारिश जो शुरू हुई वह आज पूरे दिन जारी रही वहीं बीच बीच मे तेज बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया जहां लोगो की दिनचर्या बारिश के कारण सीधा प्रभावित हो रही है मौसम मे ठंठकता आने से लोग दिन भर ठिठुरते रहे। लगातार बारिश की वजह सें नदी नाले उफान पर है पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है नदी नाले टूट जाने से अवागमन के रास्ते बंद हो गयें है क्षेत्र के नदी नालो में अच्छी पानी की धार चली और खेत खलिहान लबालब हो गया खेत खलिहानो मे पानी का बहाव मेड़ पार को बहाकर ध्वस्त कर दिया है इस नुकसान दायक बारिश की वजह से धान की बोआई कर रहे किसानों को बीज खराब होने की चिंता सताने लगी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.