शासकीय राशन दुकानदारों को सरवर प्रणाली से भारी तकलीफ।
परेशान होकर आज जिला पुरवठा अधिकारी क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौपा।
गोंदिया। प्रशासन द्वारा राशन दुकानों को दी गई 4G मशीन से भारी परेशानी हो रही है। सर्वर की डाऊन की वजह से राशन दुकानदारों को धमकी मिल रही है। राशन धारी जिससे वंचित हो रहे हैं। संपूर्ण कामकाज पेपरलेस होने चाहिए।और नहीं हुआ तो जिला संघ द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर योगराज रेहान डाले जिला अध्यक्ष बबलू वासनिक सचिव भूमिस,चोरे अरविंद टेंभुर्णिकर राजेंद्र चुटे शिवचरण बवंकर शैलेंद्र कटाक्वार ताराचंद नागपुरे महेंद्र सिंह पाडोली गणेश घाटपाल बोरकर जीतेंद्र रैकवार जीवन बघेल हनुमते प्रमुखता से उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज गोंदिया महाराष्ट्र से सतीश पारधी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.