रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
शिव महापुराण कथा सप्ताह का आयोजन
खरोरा -22 जुलाई से 29 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन मां महामाया की नगरी नगर खरोरा का वैभव निश्चित ही दैवीय है। मां शीतला और मां करिया दामा का आशीर्वाद नगरवासियों पर सदैव रहा है। इसी कड़ी में मां महामाया वार्ड के भैरव मंदिर प्रांगण में सावन के प्रथम सोमवार से शिव महापुराण कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। पुरानी बस्ती की महिला समूहों द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जहां छत्तीसगढ़ी राजभाषा में प्रदेश के ही कथावाचक पंडित गिरीश शर्मा द्वारा व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को शिव 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में बताया जो देश के विभिन्न प्रांतो में स्थित है
श्री त्रयबेकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र प्रांत नानक के समीप स्थित है। श्री वैद्यनाथ ज्योतिल्लिंग बिहार प्रांत के संथाल परगने में स्थित है। श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात प्रांत के द्वारा कापुरी के समीप स्थित है। श्री रामेश्वर ज्योतिलिंग की स्थापना मयार्दा पुरुयोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी ने की थी। घुश्मेश्वर ज्योतिलिंग महाराष्ट्र में स्थित है। इस प्रकार शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सामरिक बंधनों से मुक्त कर सकते हैं। शिव को भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। अलौकिक शिव महापुराण को कथा सुन्ना अर्थात पाप से विमुक्त ज्ञान कथा है । कथा के प्रारंभ दिवस से श्रद्धालुओं एवं श्रोताओं की भीड़ लगी रही। सुबह से हो भक्तों द्वारा खरोरा में स्थापित शिवलिंग पर दूध ,बेलपत्र , धतूरा, फूल, श्रीफल अर्पित किए जा रहे थे।इस अवसर पर
सार्वजनिक रूप से इस कार्यक्रम के आयोजन में महामाया समूह , मां सरस्वती समूह , धनलक्ष्मी समूह , नमः शिवाय समूह ,शिव शक्ति समूह ,ज्ञान ज्योति समूह नगरवासी और महिला समूहों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी एवं पार्षद रश्मि वर्मा का विशेष सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.