कांग्रेसियों ने ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया
*रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा*
राज्य के भाजपा सरकार द्वारा गलत नीतियों के चलते राज्य में विधुत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है,तथा प्रदेशभर में बार -बार हो रही अघोषित बिजली की कटौती से प्रदेश की आम जनता व किसान परेशान है। विद्युत दरो में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी व अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संबलपुर में आज 8 जुलाई सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया,संबलपुर बस स्टेण्ड से भाजपा पर साधा जमकर निशाना नारेबाजी करते हुए बिजली आफिस तक गए,कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स भी तैनात रही। इस अवसर पर रामबिहारी राजपूत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संबलपुर, बिज्जू कुर्रे जोन प्रभारी, माधो राजपूत जोन प्रभारी, रनबन राजपूत जोन प्रभारी, लव कुमार सेक्टर प्रभारी उपाध्यक्ष, लखन कुर्रे सर्कल प्रभारी, योगेश राजपूत बूथ अध्यक्ष, महेश वर्मा, भुवाल बांधे सेक्टर प्रभारी,दिलहरण वर्मा, देवनारायण वर्मा,भारत वर्मा, शेरसिंह चौहान,परशोत्तम वर्मा, संतु नवरंग, पोषण वर्मा, तीरथ राम साहू, जीवन वर्मा,व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.