मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार।
भिलाई - चौकी स्मृतिनगर थाना जिला दुर्ग का अपराधी शराब तस्कर मार्सल राजपूत पिता राकेश राजपूत उम्र 29 साल पता कृपाल मगर कोहका को मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार हुआ। आरोपी के कब्जे से 4.624 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000 रुपए जफर की गई। पुलिस को दिनांक 24/07/2024 को सूचना मिली। घेरा बंदी कर आरोपी मार्सल राजपूत पिता राकेश राजपूत निवासी त्रिपाल नगर कोहका को पकड़ा। जिसके विरुद्ध एंडीपियस के तहत आरोपी को न्यालय केस किया गया। ऊक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे सउवि बाबूलाल सही आर 1464 तुषार छैदया आर 497 जी लक्ष्मी नारायण आर 744 जयनारायण यादव आर 1053 सविंदर सिंह आर 1737 राकेश निर्मलकर का योगदान रहा।
गोवर्धन नंदे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.