अजाक्स छात्र संघ ने दिया प्राइवेट स्कूलों में मनमानी रेट पर बुक्स देने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन.....
मुरैना मध्यप्रदेश। जिले भर के प्राइवेट स्कूलों में अपनी निजी दुकान से बुक खरीदने एवं मनमानी रेट 3000 से लेकर 8000 रुपए तक लेने को पालकों को मजबूर किया जा रहा है जिससे मध्यम वर्ग किसान मजदूर को विवश होकर किताब खरीदनी पड़ रही है व काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
अजाक्स छात्र संघ द्वारा मांग कि है
शासन द्वारा NCERT पैटर्न लागू है वह सभी प्राइवेट स्कूलों में लागू होना चाहिए और सभी स्कूलों की बुक्स सभी स्टोर पर मिलनी चाहिए एवं एक गुप्त जांच दल गधित कर सभी स्कूलों के बच्चों के पालकों से जानकारी लेकर जो दोषी पाया जाता है उस की स्कूल की मानता रद्द होनी चाहिए एवं संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष अजाक्स छात्र संघ मुरैना दिनेश सिंह दंडोतिया,
जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह नागौरिया जिला महासचिव अनिल खरे, राकेश अटल शहर अध्यक्ष मुरैना राहुल खरे, अंबाह ब्लॉक अध्यक्ष अत्येंद्र सैनी, विवेक सैनी
पालक अनिल, कवि, पिंटू, मुन्ना नेताजी, मनोज सरपंच ,ck केमोखरिया , मोनू बाजोरिया सचिन खरे ,अमन खरे ,अनिकेत चंद्रभान सोहिल , एवम पालकगण भी मौजूद रहे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.