पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा की अनुशंसा पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए 12 लाख 64 हजार 600 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
कवर्धा, 22 अगस्त 2024। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा पंडरिया विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि अंतर्गत (प्रभारी मंत्री मद) 12 लाख 64 हजार 600 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा, पंडरिया को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।
विधायक निधि अंतर्गत (प्रभारी मंत्री मद) से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पीपरखुंटी, ग्राम पंचायत पड़कीकला में परमेश्वर के घर से लक्ष्मण के ट्यूबेल तक (200 मीटर लंबाई) सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 3 हजार रूपए और विकासखंड सहसपुर लोहारा ग्राम पंचायत गौरमाटी में हाईस्कूल से मेन रोड़ तक (80 मीटर लंबाई) सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 61 हजार 600 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.