रतनपुर
रतनपुर से ताहिर अली रिपोर्ट
रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, 14 सितंबर *हिंदी दिवस* कार्यक्रम कराने पर बनी सहमति,
रतनपुर - स्थानीय पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस में रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक रखी गई थी जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे जिसमें 14सितनम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई। आज डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस में रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष सोनी चिटटु के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक को रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा अहम बैठक माना गया है। इस बैठक में रतनपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही बैठक के दौरान आगामी 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजन की सहमति बनी इस कार्यक्रम में रतनपुर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, संस्कृति, सामाजिक एवं खेल के क्षेत्र में नगर सहित अंचल का नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया जाएगा
साथ ही हिंदी दिवस के अवसर हिंदी विषय पर व्यख्यान दिया जाएगा। एवं सभी स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं प्रथम,द्वितीय,तृतीय के साथ-साथ संतावना पुरस्कार दिया जाएगा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में चर्चा की गई इस अवसर पर संरक्षक उस्मान कुरैशी,आशीष शर्मा,संजय सोनी,जुगनू तंबोली, फिरोज खान जितेंद्र साहू,रवि ठाकुर,कान्हा तिवारी,रतनपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष सोनी,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू,सचिव वासित अली,सह सचिव राजू यादव,कोषाध्यक्ष ताहिर अली, सदस्यगण -जागेश्वर कुंभकार, गुरुदेव सोनी,विजय दानिकार,सुधाकर तंबोली,महेश सूर्यवंशी,हरीश मांडवा,पवन मिरी, परमेश्वर दास, सुंदरदास,वीरेंद्र गढेवाल की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.