सरायपाली विधानसभा के भंवरपुर मंडल के सक्ति केंद्र गढ़गांव, चनाट के भाजपा कार्यकर्ता सांसद माननीय श्रीमती रुप कुमारी चौधरी से भेंट मुलाकात की
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज सरायपाली विधानसभा के भंवरपुर मंडल के सक्ति केंद्र गढ़गांव और चनाट के भाजपा कार्यकर्ता बंधु महासमुंद लोकसभा सांसद माननीय श्रीमती रुप कुमारी चौधरी जी से भेंट मुलाकात करने पहुंचे । जिसमें भाजपा मंडल भंवरपुर उपाध्यक्ष बालमुकुंद पटेल, जनपद सदस्य जागेश्वर पटेल भाजयुमो अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल ने रंगमटिया से दलदली जाने वाले सड़क और चनाट से गडगांव जाने वाले सड़क के बारे में अवगत कराया व वन आंचल क्षेत्र से जुड़े कई विषय के बारे में विस्तार से चर्चा भी की जिसमें सांसद माननीय श्रीमती रुप कुमारी चौधरी जी ने कहा कि आने वाले बजट के बाद बिल्कुल सड़क बन जाएगा बोलकर उत्साहित किये और कार्यकर्ताओं के मन गदगद होकर माननीय सांसद जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमें मुख्य रूप से भंवरपुर मंडल उपाध्यक्ष बालमुकुंद पटेल, जनपद सदस्य जागेश्वर पटेल, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल, कुंजराम यादव,भाजयुमो मंत्री संजय पटेल, हेमचंद पटेल, प्रेमसिंह सिदार,शौकी पटेल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.