राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने पदोन्नति हेतु डीईओ का आभार माना
फेडरेशन का प्रयास रंग लाया, 157 सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक बने
पदोन्नत शिक्षक में हर्ष
राजनांदगांव -शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हेतु 12 जुलाई को डीपीसी की गई। तत्पश्चात 2 अगस्त को डा. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल में काउंसलिंग हुआ।राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और छुरिया ब्लाक मिलाकर लगभग 157 सहायक शिक्षक पदोन्नति प्राप्त कर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक बने हैं। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार साहू ने बताया कि इस पदोन्नति से सहायक शिक्षकों जिन्हें पदोन्नति मिल रहा है उन सहायक शिक्षकों में बहुत उत्साह है। एक लंबे अर्से के बाद पदोन्नति की आस लिए लोगों की इच्छा पूरी हो रही है। सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन निरंतर प्रयासरत रहा है। जिला संयोजक ओमप्रकाश साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे , जिला पदाधिकारी बंदीश नेम पांडे ने कहा है कि इस संबंध में प्रदेश फेडरेशन द्वारा समय- समय पर मुख्यमंत्री ,विभागीय मंत्री और जिला ईकाई द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर पदोन्नति हेतु मांग करते रहे हैं जिसके फलस्वरूप सहायक शिक्षकों को पदोन्नति मिल रहा है। इस प्रकार फेडरेशन की सक्रियता रंग लाई है।इस पर खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, स्थापना प्रभारी महेश ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किए हैं और पदोन्नति प्राप्त कर रहे शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों को निरंतर प्रयासरत हेतु आभार व्यक्त किया है । जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,जिला अध्यक्ष रमेश साहू , प्रांतीय संयुक्त सचिव मिलन कुमार साहू ,जिला संयोजक ओम प्रकाश साहू, ललित प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे,ब्लॉक अध्यक्ष गण रोशन लाल साहू ,हीरालाल मौर्य, कीरत गणवीर भरत साहू ,जिला पदाधिकारी बंदीश नेम पांडे, अमीन कुरैशी, राजेश कुमार देवांगन, चंद्रशेखर विजयवार,उमेश देश लहरा, सूरज शर्मा, नरेंद्र साहू,मोमन साहू मुकेश देवांगन , अमित वर्मा,ओगेश्वर प्रसाद साहू, कमल साहू, रणजीत धुर्वे,
खिलावन ठाकुर, खिलावन निर्मलकर,चेतन दुबे, दीपक साहू,अमृत दास साहू , जितेन्द्र डहाट, मनीष बडोले, मुकेश कांडे,पुनीत राम साहू, विष्णु प्रसाद साहू , देवेन्द्र कुमार खोब्रागड़े, डालेश्वर देवांगन,लक्ष्मी देवांगन, प्रभा श्रीवास्तव ,हेमलता पटेल,श्वेता श्रीवास्तव, प्रीतिबाला लाटिया, चुनिका सिन्हा,चित्रा सोनवानी,पुष्पांजलि चंद्राकार, मीनाक्षी हेमने, विजेता शर्मा, विद्यामति साहू, अजय यादव, धेमिन साहू, लक्ष्मण भगत, दिलीप सिन्हा, हरिचंद वर्मा, तिलेश्वर वर्मा,
ज्योति साहू ,अनुपम सोनी, जाह्नवी साहू ,पुष्पलता खोबरागड़े, प्रियंका सिंह ,करुणा साहू,वर्षा वारके, पूनम जोशी, ईश्वरी देवांगन ,शकुंतला हिरवानी भावना मिश्रा, प्रेमा साहू सरस्वती सिन्हा, योगेन्द्र साहू, मोहन लाल साहू, जितेन्द्र हिरवानी,
पूरन कोठारी, श्रीकांत वैष्णव,राज कुमार ठाकुर, गजानन पाटिल, माखन रात्रे, विजय बरई, महेश ठाकुर, केशव विश्वकर्मा, कुलदीप राजेनकर , रितु राज साहू एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.