Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, August 23, 2024

19 वीं तात्कालिक राजकीय फोटोग्राफी स्पर्धा -2024 का नि शुल्क आयोजन

 19 वीं तात्कालिक राजकीय फोटोग्राफी स्पर्धा -2024 का नि शुल्क आयोजन





सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।

रायपुर. महाकोशल  कला परिषद ,रायपुर  ,राजकुमार कालेज, टिप्स एवं क्लिक,रायपुर,   शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर, अग्रवाल समाज,कलिंगा विश्वविद्यालय,  रायपुर, महाकोशल कल्याण प्रसाद शर्मा ललित कला महाविद्यालय ,रायपुर,  शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, देवेंद्र नगर,रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन,रायपुर, ए. ए. एफ. टी. विश्वविद्यालय, रायपुर ,द अमित चौहान फोटो स्टोरी, रायपुर के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर 25 अगस्त 2024, दिन -रविवार को राजकुमार कॉलेज परिसर में 19 वीं  तात्कालिक फोटो ग्राफी स्पर्धा -2024का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग में किया जा रहा है 

यह स्पर्धा प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी .

विषय तात्कालिक रूप से प्रतियोगिता स्थल पर प्रदान किए जाएंगे. 

3 वर्गों में आयोजित इस स्पर्धा में प्रतिभागी को विषय राजकुमार कॉलेज में ही दिए गए जाएंगे। 

एसएलआर कैमरा ,  टेबलेट,या मोबाइल फोन से फोटो खींचकर जमा करना होगा । खींचें गए फोटो ग्राफ पर एडिटिंग नहीं होगी। 

प्रवेश निशुल्क है 

निर्णायक समिति का गठन महाकोशल कला परिषद द्वारा किया जाएगा। निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा । प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा चयनित फोटो ग्राफ की 20 वीं राजकीय फोटो ग्राफी  कला प्रदर्शनी का आयोजन महाकोशल  कला वीथिका में दर्शकों के आलोकनाथ निशुल्क आयोजित किया जाएगा और इस कला प्रदर्शनी के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह  महाकौशल कला वीथिका आयोजित किया जाएगा । 

यह स्पर्धा महाकौशल कला परिषद द्वारा19 वीं बार राजकुमार कॉलेज में आयोजित की जा रही है । इस स्पर्धा के पुरस्कार महाकौशल कला वीथिका रायपुर में 15सितंबर तक घोषित किए जाएंगे और पुरस्कारों का   वितरण महाकोशल कला वीथिका घड़ी चौक में किया  जाएगा ।  प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।


खींचें गए फोटो ग्राफ में फोटो चयन की दुविधा से बचने के लिए साथ ही बहुत सारी फोटोग्राफी की समस्याओं के निवारण के लिए प्रदेश के ख्यातनाम छायाकारों को मेंटोर बनाया गया है जिससेे प्रतिभागी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं इसमें राजेश स्वर्णकार, अखिलेश भारोस, सुमनेश वत्स, गोकुल सोनी, नीलम वर्मा, डी पी क्वीटी, उदय सारथी, गिरधारी पौड, शिशिर दास, मनोज ठाकुर मेंटोर की भूमिका में होंगें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad