राजनांदगांव
थाना बसंतपुर क्षेंत्र में लोहे का देशी कटटा रखकर लोगो को दिखाते हुए डराने धमकाने वाले के
खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
आरोपी से एक लोहे का देशी कटटा किमती करीबन 15000/ रूप्ये को किया जप्त
अरोपी -- रविकांत सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 24 साल निवासी सृष्टि कालोनी गली नं 01
राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे थाना क्षेत्र मे अवैध शराब जुआ सटटा,अवैध हथियार रखने वालो के विरूध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी श्री सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार
थाना क्षेत्र मे भ्रमण कर भ्रमण के दौरान सायबर टीम की सहायता एंव मुखबीर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 26.08.2024 को आरोपी रविकांत सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 24 साल निवासी सृष्टि कालोनी गली नं 01 राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, का रहने वाला सृष्टि कालोनी रोड किनारे मे एक लोहे देशी कटटा को लोगो को दिखाकर आने जाने वाले लोगो को डराने धमकाने पर उनके विरूध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कार्यवाही कर आरेापी को गिर0 कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे साइबर क्राईम प्रभारी विनय पम्मार एंव सायबर टीम थाना प्रभारी निरी0 सत्यनारायण देवागन ,सउनि मनमोहन साहू ,प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल क्रमांक 991, आरक्षक 1527, की भूमिका सराहनीय रही
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.