श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
सीएनआई न्यूज मनोज सिंह राजपूत
अहमदाबाद
पीएम श्री नवोदय विद्यालय में विद्यालय स्तर पर भव्य रूप से कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम रिमझीम बरसात के बीच हर्षो उल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री रवीन्द्र दीक्षित एवम शिक्षक छात्र छात्रा द्वारा श्री कृष्ण के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलित एवम पुष्प अर्पित कर
किया गया।
कार्यक्रम में कृष्ण भजन ,आरती एवम गरवा का आयोजन किया गया । छात्र छात्रा ने अलग अलग भेष धारण कर कार्यकर्म की शोभा बढ़ा दी विशेष रूप से
राधा कृष्ण की जोड़ी में कृष्णा एवम
ऊर्जा गोसाई ,नंदलाल के रूप में ख्याति, हेमलता यशोदा के रूप में दिक्षिता,बालगोपाल के भेष भूषा में विश्वा, वृंदा, काव्या एवम देविका आकर्षक एवम सुंदर लग रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य रवीन्द्र दीक्षित, श्रीमती मीनू दीक्षित,दिवस प्रभारी निलीक्षा धाबी,
श्री अंबालाल चौधरी,प्रदीप कुमार,भारत पांडा,रवि शंकर गुप्ता,प्रकाश,श्री राजेश कुमावत दिनेश मकवाना,दिनेश चौधरी ,अश्विनी मैडम छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.