राजनांदगांव
गौ तस्करों पर राजनांदगांव पुलिस एवं गोंदिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
एक आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ सीमा से 25 किलोमीटर अंदर चिचगढ़ महाराष्ट्र में की गई संयुक्त कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 21 नग गाय बैल कीमती 105000 एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन अशोक लेलैंड ट्रक क्रम MH- 20-EG-9134 कीमती 900000 बरामद किया गया जुमला कीमती 1005000 रू
नाम आरोपी :– देवेंद्र राव पिता श्याम राव उम्र 32 निवासी अंभोरा चौकी चीचगढ जिला गोंदिया महाराष्ट्र
नाम फरार आरोपी असफाक खान निवासी नागपुर
जिले के अवैध शराब बिक्री एवं अवैध तस्करी गो तस्करी के रोकथाम व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के
मार्गदर्शन में दिनांक 26/08/24 की रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भिलाई की ओर से ट्रक क्रमांक MH 20EG 9134 मे गाय बैल को भर कर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में टीम गठित किया गया सभी टीम को महाराष्ट्र की ओर जाने वाले संभावित स्थानों पर लगाया गया महाराष्ट्र के सरहदी थानों को भी सूचना से अवगत कराया गया रास्तों में पुलिस की चौकसी देख आरोपियों के द्वारा वाहन महाराष्ट्र की ओर ले गया जहा चीचगढ़ प्रभारी को सूचना से अवगत कराया गया एवं नाकेबंदी हेतु सहयोग प्राप्त किया गया सभी दिशाओं से घिरने पर आरोपीयो के द्वारा वाहन को कच्चे रास्ते में जंगल में डाल कर छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे एक आरोपी फरार हो गया सहयोगी आरोपी को दौड़ा कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र राव बताया उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक MH 20EG 9134 एवम 21 नग गाय बैल जप्त किया उक्त राजनांदगांव पुलिस एवम गोंदिया पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध चौकी चीचगढ थाना देवरी जिला गोंदिया में महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, के तहत अजमानतीय धाराओं में अपराध कायम किया गया। फरार आरोपियों एवम सहयोगी आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास,साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मर, चौकी चिचोला प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर बघनादि प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा गेंदातोला प्रभारी रमेश पटेल चौकी चीचगढ प्रभारी निरीक्षक तुषार कालेल का एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.