छात्राओं को अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश मारो चौकी प्रभारी क्षत्री.....
रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेवरा में छात्र छात्राओं को अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश
27 अगस्त 2024 को पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, एवं मारो स्टाफ के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेवरा में बालक/बालिकाओं को शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बाल सुरक्षा पर आधारित एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर का विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया।
बालिकाओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया।
तथा नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर पुलिस चौकी मारो स्टाफ व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेवरा के शिक्षक/शिक्षिका एवं बालक/बालिकाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.