पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
क्राइम रिपोर्टर
समिति का गठन
आज दिनांक 6.8.2024 को बैठक करके जल जंगल जमीन संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सलाहकार मीडिया प्रभारी का चयन सदस्यों के द्वारा किया गया
अध्यक्ष- श्री लेखराम पटले जी को बनाया गया
उपाध्यक्ष- डॉ, उमेश्वर नागपुरे
सचिव - डॉक्टर दिलीप केलकर
सलाहकार- योगेंद्र मुहारे
मीडिया प्रभारी- ए एन हिंदुस्तानी क्राइम रिपोर्टर
सदस्य- पप्पू कुतराहे संतोष लिल्हारे भावेश बिसेन संतोष झालेकर मोनू शिवारे निसार खान मोतीलाल दादरी पप्पू चौहान जयपाल मास्कुले राम लखन सुनील कवाडे राजू चन्दले तेजलाल नागपुरे अभिषेक ठाकुर विकास सूर्यवंशी योगेश बिसेन भीम बहेश्वर के साथ मिलकर के जल जंगल जमीन संघर्ष समिति का गठन किया गया समिति का गठन करने का मुख्य कारण अवैध रूप से हो रहे खनन को रोकना अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ों को रोकना पेड़ पौधे लगाना पर्यावरण को बचाने के लिए यहां समिति निरंतर कार्य करती रहेगी, माने गांव में हो रहा है अवैध खनन के खिलाफ जंगलों को काटने के सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों के जनहित में जागरूकता लाने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए यहां समिति कार्य करेगी और बहुत जल्द ही इस समिति का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा यहां जानकारी श्री लेखराम पटले जी ने दी माने गांव में जहां अवैध रूप से खनन करके बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं वहां पर आने वाले दिनों में समिति मीटिंग रख करके 1 तारीख निश्चित करेगी और वन विभाग को आवेदन देकर के वृक्षारोपण का कार्य करेगी मानेगांव ग्राम पंचायत हीरापुर ग्राम पंचायत एवं मॉयल से भी समिति के सदस्य पदाधिकारी संपर्क साध करके ज्यादा से ज्यादा पेड़ खुली जगह में लगाने के लिए निवेदन करेगी यह जानकारी अध्यक्ष श्री लेखराम पटले जी ने दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.