सोने चांदी के आभूषण और नगदी रकम चोरी करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी रकम चोरी करने के आरोपी को थाना कसडोल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये चौबीस घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस सोलह अगस्त को प्रार्थी रामकृष्ण निवासी ग्राम ठाकुरदिया द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पंद्रह और सोलह अगस्त की मध्यरात्रि कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा को खोलकर आलमारी में रखे सोने , चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 323/2024 धारा 331(4) 305(अ) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश मिश्रा , प्रधान आरक्षक द्वारिका रात्रे , आरक्षक प्रताप बंजारे , चमन मिथलेश , मृत्युजय महिलांगे की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गांव के ही संदेही भुवनेश्वर को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी के मकान में अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी पैसों को चोरी करना स्वीकार किया गया। साथ ही उसके द्वारा चोरी के सामान को गांव के पास बने स्टापडैम में छिपा कर रखना बताया। तत्पश्चात प्रकरण में आरोपी के कब्जे से चोरी का सातफर वाला सोने की माला , एकफर वाला सोने की माला , चार नग चांदी का पायल व बिछिया व नकदी रकम 2000 रूपये को बरामद किया गया है। आरोपी से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम सहित चोरी का कुल 26,000 रूपये कीमत मूल्य का सामान बरामद करने में सफलता मिली है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से कसडोल पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में कसडोल थाना के सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
भुनेश्वर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम - ठाकुरदिया , थाना कसडोल , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.