मेघा पालक शिक्षक बैठक आयोजित कराने का विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान ने लिया बैठक
सचिव छ. ग.स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में,माननीय श्री चंद्रकांत वर्मा कलेक्टर केसीजी के मार्गदर्शन में, श्री लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी के कुशल नेतृत्व में ,श्री रमेन्द्र कुमार डड़सेना विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान, श्री गिरेन्द्र सुधाकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में आगामी संकुल स्तरीय मेघा पालक शिक्षक बैठक 06.08.2024 सम्पन्न हुआ।
श्री रमेन्द्र कुमार डड़सेना विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान बैठक में उपस्थित 39 संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयको को निर्देशित किया कि आगामी 6 अगस्त 2024 को मेघा पालक शिक्षक बैठक संकुल अधीनस्थ संकुल प्राचार्य ,प्राथमिक माध्यमिक प्रधानपाठक, शिक्षकों,एवं संकुल समन्वयको के माध्यम से सम्पन्न होना है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मेघा पालक शिक्षक बैठक के लिए 12 बिदुओं में पालकों को जानकारी से अवगत कराना है। राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण योजना संचालित है उस
योजनाओं की जैसे छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश,सरस्वती सायकल की जानकारी बताना है।
आगे संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयको को निर्देशित किया कि मेघा पालक शिक्षक बैठक में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, सेवा निर्वित्त डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना है।
पालक शिक्षक बैठक के लिये कलेक्टर जिला केसीजी द्वारा मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हम सभी की समन्वित प्रयास से पालक शिक्षक बैठक को सफल बनाना है।
श्री गिरेन्द्र सुधाकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान ने बैठक में उपस्थित संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयको को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अगस्त 2024 को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेघा बैठक के पूर्व संकुल स्तर शिक्षकों का बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनावें। यह जानकारी श्री जी आर टंडन सी ए सी घिरघोली द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.