रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
छत्तीसगढ़ का हरेली तिहार संपूर्ण विश्व को हरियाली युक्त खुशहाल बनाने का संदेश देता है -
खरोरा - नगर पंचायत खरोरा के तत्वाधान में आज छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली वार्ड क्रमांक 11, 12 के कृष्णा चौक में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल सोनी ने कहा हम सबके लिए गौरव की बात है अपने छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली सम्पूर्ण विश्व को हरियाली युक्त खुशहाल बनाने का सन्देश देता है.
हमारा देश क़ृषि प्रधान एवं हमारा छत्तीसगढ़ कृषि प्रदेश है. आज के दिन खेतों के फसल बियासी उपरांत कृषि औजारों का किसान भाई पूजा कर उपकार मान आभार व्यक्त हैं.सुबह से ही पूजन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी होने लगी थी. कुर्सी दौड़, मटका फोड़, नारियल फेक, छत्तीसगढ़ वेशभूषा गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता मैं उपस्थित माता बहनों एवं युवाओं, बड़े बुजुर्गो का उत्साह देखते ही बन रहा था.
सर्वप्रथम खेती किसानी के औजार हल, बक्खर, कोपर,रापा, कुदारी, साबर, बौसला, हसिया का पूजन अर्चन कर गौ माता को लोंदी खिलाया गया. गौ माता की आरती के साथ खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई.मटका फोड़ में रश्मि वर्मा,पूर्णिमा निषाद -प्रथम,कुर्सी दौड़ में नेहा नसीने -प्रथम, नारियल फेक में तुकाराम वर्मा, पुष्पा यादव, किरण पाल प्रथम रहे, वही छत्तीसगढ़ी वेश भूसा प्रतियोगिता में आरती यादव ने छत्तीसगढ़ महतारी के बेस में प्रथम रही, सभी विजय प्रतिभागियों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा 1000/- एवं 500/- दिया गया.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, नेतराम धिवर, सुरेश साहू, रामसिंग गिलहरे , चंद्रकुमार डडसेना, पार्षद रश्मि वर्मा, तोरण ठाकुर, पंचराम यादव, पूर्णेन्द्र उपाध्याय, रमेश शर्मा,,भूपेंद्र सेन,तोरण यादव, सिट्टू भाटिया लोचन मानिकपुरी भरत पंसारी, बाबूलाल पाल,बिसाहू देवांगन रामनाथ वर्मा, गोविन्द,पूर्णिमा धनकर, सहित नगर के बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद तोरण ठाकुर ने किया.कल्याण मंत्र के साथ उत्सव का समापन हुआ.




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.