नगर पंचायत पिथौरा के वार्ड में हुआ जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन।
शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा यादव पार्षद राजू सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे
पिथौरा सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव / छत्तीसगढ नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नगर सुराज जन समस्या निवारण शिविर सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में महासमुंद जिले के नगर पंचायत पिथौरा में वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें नगर के वार्ड क्रमांक 10 में नगर पंचायत द्वारा वार्ड वासियों के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य नल लीकेज, नलों में पानी का न आना, नालियों गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी का बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी बल्ब, ट्यूबलाइट का बंद रहना आदि समस्याओं का निराकरण मौके पर किए जाने हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव वार्ड के पार्षद राजू सिन्हा, टेकू साहू पार्षद प्रतिनिधि सहित नगर पंचायत के सीएमओ एवं समस्त कर्मचारियों के उपस्थिति में वार्डवासियों के समस्याओं से रूबरू होकर उन समस्याओं का समाधान किया गया। और हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड भी वितरण किया।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.