बेलतरा विधायक ने लिया भराव क्षेत्र का जायजा
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - अरपा पर वसंत विहार चौक पर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा , इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। अरपा पर के वार्डों में जहां-जहां बारिश का पानी भरने की शिकायतें हैं वहां पर टोपोग्राफी सर्वे कर नई परियोजना बनाई जायेगी और इसके आधार पर नाली बनाई जायेगी। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र मैं शामिल वार्डो का दौरा किया। उन्होंने राजकिशोर नगर मुक्तिधाम के उन्नयन के लिये कहा। राज किशोर नगर लिंगियाडीह और मोपका क्षेत्र का जायजा लेने के लिये बारिश का पानी भरने की समस्या आई इसके लिये उन्होंने सर्वे कर विस्तृत कार्य योजना बनाने कहां इसके अंतर्गत नालियां और अन्य निर्माण किये जायेंगे ताकि आने वाले समय में लोगों को बारिश से पानी भरने की समस्या से ना जूझना पड़े। उन्होंने दौरे में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिये भी अभियान चलाने को कहा , साथ ही माह अगस्त को मोपका में होने वाले वृहद पौधा रोपण की तैयारी का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जोन कमिश्नर अरुण साहू , अधीक्षक अभियंता राजकुमार मिश्र , सहायक अभियंता हम शेखर विश्वकर्मा , इंजीनियर आशीष पांडे समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.