एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा स्कूल मैदान पर किया गया पौधारोपण
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,,एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् कोटा विकासखंड के अंतर्गत आज रतनपुर के वार्ड क्रमांक पांच स्थित शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा स्कूल मैदान में नगर पालिका परिषद रतनपुर के तत्वाधान में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित किया गया जिसमें महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं एवं महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन,स्कूल के शिक्षक शिक्षिका,नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान* ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत् पूरे प्रदेश में एवं सभी नगरीय क्षेत्र एवं पंचायत क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है और वृक्षारोपण कर पौधे लगाए जा रहे हैं और मैं लोगों से अपील भी कर रहा हूं कि सभी एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए एसडीएम युगल किशोर उर्वसो ने बताया कि आगामी दिवस पर वृहद अभियान चलाकर नगर में पौधारोपण किया जाएगा जिसमें सभी वर्ग को शामिल किया जाएगा तथा सभी विभाग द्वारा सहयोग कर नगर में हरियाली लाने के लिए कार्य किया जाएगा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम लगाया जा रहा है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, जनपद अध्यक्ष कोटा मनोहर राज, उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल, एस डी एम युगल किशोर उर्वशा,जनपद सीईओ सर, तहसीलदार आकाश गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी एच डी रात्रे, मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव, एवं पार्षद नीतू सिंह ठाकुर, हकीम मोहम्मद, व सभी पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिकों के साथ पत्रकार गण व नगर पालिका के कर्मचारी गण एवं भारी संख्या में महतारी वंदन की महिलाएं मौजूद रही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.