लोकेशन तिल्दा नेवरा
रिपोर्टर अजय नेताम
मो . नं . 9131393079
सासाहोली में हलषष्ठी ( कमरछठ ) का पर्व धूमधाम व हर्षोंउल्लास पूर्वक मनाया
छत्तीसगढ़ में हलषष्ठी का पर्व भाद मास के कृष्ण पक्ष के छठ तिथी पर बडे भक्ति भाव पुर्वक मनाया गया रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा के सासाहोली गांधी चौक हृदय स्थल व शिवि शक्ति दुर्गोत्सव चौक में शनिवार को महिलाओं ने सन्तान की प्राप्ति, व अपने सन्तान की सौभाग्य और दीर्घायु आयु की कामना को लेकर धूमधाम व हर्षोउल्लास पूर्वक के साथ कमरछठ (हलषष्ठी) का पर्व मनाया गया
पुरोहित श्री चंद्रभुषण चौबे जी महराज द्वारा हलषष्ठी के विधि व्रत पुजा अर्चना एवं व्रत के संबंध में विस्तार पुर्वक व्रत रखने वाली महिलाओं को बताया गया उसके उपरांत भाद्र कृष्ण पक्ष षष्ठी के दिन माता हलषष्ठी व्रत उपवास का विधान बताया गया है । इस दिन भगवान कृष्ण के बड़े भैया बलराम जी का भी जन्म हुआ था. चौबे जी महराज ने बताया कि इस दिन माताएं बहने सन्तान की कामना और उनकी दीर्घायु आयु की कामना को लेकर माता हलषष्ठी की पूजा अर्चना करते है
आज के दिन पूजा मे अन्न जल अर्थात पसहर चावल, महुए के फल और पत्ते, लाई, भैंस का दूध, दही. घी, इत्यादि का उपयोग किया जाता है।
बाईट पुरोहित श्री चंद्र भुषण जी चौबे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.