अश्लील गाली देते हुए डंडा, ईंट, पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाने वाले आरोपी गिरफ्तार
रंजीत बंजारे CNI न्यूज़0बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव झाल का पूरा मामला प्रार्थी नरेश कुमार कश्यप उम्र 51 साल साकिन दोघट जिला बागपथ उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सुखसागर साहू का फार्म ग्राम झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम झाल के सुखसागर साहू के गन्ना फार्म खेत है पिन्टु ऊर्फ अजीत जाट गन्ना खेत को अधिया लिया है उसके अंदर में गुड बनाने का काम करते है।
दिनांक 28.04.2024 के दोपहर करीबन 2 बजे गन्ना फार्म में पिन्टु ऊर्फ अजीत जाट उसका पिता वेदपाल जाट के साथ बैठे थे उसी समय ग्राम झाल के तीन लोग आये और गन्ना रस चाहिये कहकर बोले और तालाब से मछली निकालो कहने पर बेदपाल मछली निकालने नही आता है कहने पर तीनो लोग एक राय होकर वेदपाल जाट को अश्लील गालिया देने लगे, जिसे पिन्टु ऊर्फ अजीत जाट गाली देने से मना किया। तब तीनों पिन्टु ऊर्फ अजीत जाट को पास में पडे डंडा, ईंट से मारपीट करने लगे, मारपीट होते देख यह बीच बचाव करने आया तो इसे भी अश्लील गाली देकर डंडे से दाहिना हाथ को मारा जिससे चोट आया है मारपीट करने वाला व्यक्ति ग्राम झाल के दिलेश्वर साहू, हरि राम साहू, संतू साहू है, तीनो के द्वारा एक राय होकर अश्लील गालिया देकर डंडा, ईट के टुकडे, पत्थर से मारपीट किये और जान से मारने की धमकी दे रहे कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 294,506बी, 323,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण, प्रकरण में मुलाहिजा, प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेने से पता चला कि उपरोक्त तीन आरोपियों के अलावा एक और व्यक्ति नारायण साहू घटना के दौरान घटना में शामिल होना एवं का आयी चोटो का बेडहेड टिकट प्राप्त कर डाक्टर से क्युरी रिपोर्ट प्राप्त कर क्युरी रिपोर्ट के अधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि जोडी गयी है। प्रकरण मे आरोपी दिलेश्वर साहू से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 के 8621 तथा आरोपी संतु साहू से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 जे 5424 को पेश करने पर जप्त किया गया है।
प्रकरण में आरोपी [1]दिलेश्वर साहू पिता परमेश्वर साहू उम्र 21 साल, [2]हरि राम साहू पिता केजाराम साहू उम्र 34 साल,[3] संतु साहू पिता विदेशी राम साहू उम्र 45 साल सभी साकिनान झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा, 4. नारायण साहू पिता जाहबल साहू उम्र 28 साल साकिन पौनी थाना व जिला मुंगेली के विरूद्ध धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 23.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक राहुल दुबे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.