डायरिया संक्रमित बच्चों की मौत का मामला, विधायक ने पीड़ित परिजनों से किया मुलाकात, बंधाया ढांढस
मोहला - गत दिवस मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही दुखद घटनाक्रम घटित हुआ जिसमें दो स्कूली छात्रा जो छात्रावास में रहकर अध्ययनरत थी को डायरिया संक्रमण ने मौत के मुंह निगल लिया। ज्ञात हो की जिला मुख्यालय मोहला के प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अध्ययनरत दो-दो आदिवासी छात्राओं की रक्षाबंधन के दिन उल्टी दस्त से पीड़ित होने के दौरान घर में मौत हो गई थी। परिजनों के मुताबिक बच्चे छात्रावास में रहने के दौरान ही उल्टी दस्त से पीड़ित थी और रक्षाबंधन के दिन अकाल मृत्यु से दम तोड़ दिया। जिसमें कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही कक्षा सातवीं की छात्रा मान्यता अमरिया ग्राम मोहड़ विकासखंड चौकी की रहने वाली थी तथा कक्षा दसवीं में अध्ययनरत सपना जाड़े ग्राम परालझरी (टोहे) विकासखंड मानपुर की रहने वाली थी।
परिवार के ऊपर पहाड़ टूटने के बराबर दुख के घड़ी में विधायक ने चौकी विकासखंड के ग्राम मोहड़ में स्वर्गीय मान्यता अमरिया के परिवार से गत शनिवार को मुलाकात किया एवं दुख के घड़ी में ढांढस बताया, मृतक के पिता ठेलसिंह अमरिया ने विधायक को बताया की उनके दो बच्चे है जिसमें मान्यता मोहला में पढ़ाई कर रही थी जो होनहार थी पर वक्त को कुछ और ही मंजूर था। इसी तरह विधायक ने सोमवार को मानपुर विकासखंड के परालझरी में रामसाय जाड़े के परिवार से मुलाकात किया। रामसाय ने बताया की स्वर्गीय सपना जाड़े मोहला में कक्षा दसवीं की छात्रा थी जो छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी बच्ची छात्रावास में ही उल्टी दस्त से संक्रमित थी जो राखी के त्यौहार में घर राखी बांधने आई थी और उसी रात पहट उन्होंने अंतिम सांस ली। पीड़ित पिता ने बताया की उनके चार बच्चे थे जिसमे तीन बच्चे पहले ही अकाल मृत्यु से स्वर्ग सिधार गए है अभी एक बेटी है। विधायक ने परिवार के साथ वक्त बिताया एवम सांत्वना दिया तथा दुख के घड़ी में किसी भी प्रकार से समस्या होने पर हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, लच्छू साबले, अवध चुरेंद्र, देवानंद कौशिक, उपेंद्र मिश्रा, ऋषि सहारे, मोहन धुर्वे सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.