Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 26, 2024

ओमप्रकाश हुये इन्टरनेशनल ग्रीन वर्ल्ड एण्ड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड से सम्मानित

 ओमप्रकाश हुये इन्टरनेशनल ग्रीन वर्ल्ड एण्ड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड से सम्मानित




अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


रायपुर - पश्चिम राजस्थान के सिरोही जिले शिवगंज कस्बे के मूल निवासी पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को इन्टरनेशनल ग्रीन वर्ल्ड एण्ड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2024  सम्मानित किया गया। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन बिहार सीईओ डॉ.नीरज गुप्ता ने बताया की पर्यावरण प्रेमी कुमावत अनवरत पर्यावरण संरक्षण व विलुप्त गौरेया पक्षी जागृति का कार्य कर रहे हैं , सोशल मीडिया पर सर्वे कर तेरह अगस्त को संस्था द्वारा उनके नाम को नोमिनेशन किया गया था और आज डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने डॉ.नीरज गुप्ता व संस्था का आभार व्यक्त करते हुये कहा है कि  जन्मदिन , पुण्यतिथि , शादी समारोह में उनके द्वारा संचालित पौधा-रस्म का अभियान अनवरत जारी रहेगा। कुमावत ने यह सम्मान अपने माता-पिता पानी देवी -गुलाबराम को समर्पित किया है , जिनकी प्रेरणा व संघर्ष से वे पर्यावरण संरक्षण में अपना समय दे पा रहे हैं। जंगल में वन्यजीवों के लिये पानी की व्यवस्था , रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिये प्रेरित साथ में पौधा रोपण कार्य करना , जरुमंद विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामाग्री उपलब्ध करवाना , प्लास्टिक की वेस्ट वस्तुओं से निर्मित गमलों में पौधारोपण करवाना सहित कार्य कर रहे हैं। ये बचपन में मोक्षधाम में अपने माता - पिता को पौधे व पशु पक्षियों को चुग्गा पानी और गौमाता को चारा देते देखकर इन्हें जीव सेवा और वनस्पति सेवा की प्रेरणा मिली। सभी के आर्शीवाद व सहयोग से ये अभी तक आठ हजार से भी अधिक पौधे लगा चुके हैं , जिसमें औषधीय व सजावटी पौधे भी शामिल है। सोशल मीडिया के माध्यम देश के अलग अलग राज्यों राजस्थान , गुजरात , हरियाणा , पंजाब , उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड सहित सात लाख से अधिक लोगों को उनके जन्मदिन , पुण्यतिथि , शादी समारोह या किसी भी प्रसंग पर पौधा-रस्म अपना चुके हैं। इसके अलावा इन्हें जंगल टेकिंग , मुक्केबाजी , कराटे , तलबाजी का शौक है।


अभी तक प्राप्त राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड - 


इन्टरनेशनल ग्रीन वर्ल्ड एण्ड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2024 , जिला प्रशासन सिरोही कलक्टर द्वारा सम्मानित 2024 , एनावारमेंट पीपल वांरियर्स  अवार्ड 2024 , राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर अवार्ड 2024 , नगरपालिका स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर शिवगंज 2024 , पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर अवार्ड 2024 , इन्टरनेशनल पीपल रत्न अवार्ड 2023 , भारत पीपल रत्न अवार्ड 2023 , सेवा श्री अवार्ड आबुरोड 2021 , इंडिया न्यूज एक्सीलेड अवार्ड 2021

सुन्दर लाल बहुगुणा अवार्ड जयपुर 2021 , मरु रत्न अवार्ड जोधपुर 2021 , गौरेया मित्र अवार्ड प्रशस्ति पत्र हरियाणा 2021 , पर्यावरण मित्र प्रशस्ति पत्र दिल्ली 2021 , भारत स्काउट गाइड सिरोही प्रशस्ति पत्र 2021 , उपखंड अधिकारी द्वारा प्रशंसित पत्र 2020 , वर्ल्ड हुमन राईट काउंसलिंग कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र 2020 उत्तरप्रदेश , प्रहरी कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र न्यूज चैनल प्रशस्ति पत्र 2020 उत्तरप्रदेश , वाईल्ड एण्ड स्ट्रीट एनीमल रेस्क्यू सोसायटी उदयपुर प्रशस्ति पत्र 2020 , प्रेस भारती न्यूज़ पेपर द्वारा प्रशस्ति पत्र सिरोही 2020 , सीधा सवाल न्यूज़ पेपर प्रशस्ति पत्र चितौडगढ 2020 , भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद अवार्ड हरियाणा 2020 , उपखंड शिवगंज प्रशस्ति पत्र पर्यावरण जागृति  2015 , नेशनल कैडेट कोर .सी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र 2011 , उपखंड शिवगंज एन.सी.सी.उत्कृष्ट कैडेट प्रशस्ति पत्र 2007 , जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता तृतीय स्थान 2005

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad