Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 22, 2024

चार करोड़ रूपये से अधिक कीमती नशीले मादक पदार्थों का हुआ नष्टीकरण

 चार करोड़ रूपये से अधिक कीमती नशीले मादक पदार्थों का हुआ नष्टीकरण



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


सूरजपुर - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाये जाने एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सरगुजा रेंज समस्त जिलों में जप्त कुल 1162.67 किलो गांजा , 1650 नग गांजा का पौधा , 21.08 किलो डोडा चुरा को इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया। जप्त अवैध मादक पदार्थों/ नशीले दवाओं का नष्टीकरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भापुसे) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाते हुये कमेटी के सदस्यों की उपस्थित में आज इंदिरा पावर प्लांट के बायलर में गांजा-डोडा चुरा डालकर नष्टीकरण करते हुये बिजली का उत्पादन किया गया। सरगुजा रेंज में अब तक यह तीसरी बार है जब गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है। नष्टीकरण के पूर्व जप्त गांजा-चरस का माप तौल कमेटी के सदस्यों के उपस्थित में कराते हुये  उसका रिकार्ड संधारण कार्यवाही भी पूर्ण की गई। सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग , डीआईजी /एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भापुसे) तथा पुलिस अधीक्षक सरगुजा  योगेश कुमार पटेल (भापुसे) की उपस्थिति में इन नशीली सामग्रियों का नष्टीकरण किया गया। कफ सिरप की शीशियों और टेबलेट्स को जलाकर नष्ट किया गया और जमीन में गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी से पाट दिया गया। नष्टीकरण किये गये नशीले वस्तुओं का बाजार मूल्य करीब 04 करोड़ 31 लाख रूपये है। आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के दौरान नशीली पदार्थ गांजा , ब्राऊन शुगर , हीरोईन , डोडाचूरा , सिरप , कैप्सूल , इंजेक्शन , टेबलेट बड़ी मात्रा में जप्त की गई थी। रेंज के जिलों में कुल 133 प्रकरणों में 1162.67 किलो गांजा , 1650 नग गांजा का पौधा , 21.08 किलो डोडा चुरा , 704.08 ग्राम ब्राऊन शुगर , 105 ग्राम हेरोईन , 9128 नग इंजेक्शन , 4982 नग टेबलेट व 58977 नग जप्त कफ सिरप का नष्टीकरण इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड सूरजपुर में किया गया। नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान कमेटी के सदस्य सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर , डीएसपी पुमनि कार्यालय मानकराम कश्यप , सीएसपी सूरजपुर एस.एस.पैंकरा , डीएसपी मुख्यालय सूरजपुर महालक्ष्मी कुलदीप , रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी , कोतवाली प्रभारी सूरजपुर निरीक्षक विमलेश दुबे , आईजी रीडर सुभाष ठाकुर सहित रेंज के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad