पक्की सड़क बनाने लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को सौपा ज्ञापन
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर.....कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम नवागॉव (मोहदा ) जिला बिलासपुर के जर्जर हो चुके बस्ती अंदर के सड़क को पक्की सड़क बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंप कर रोड बनाने का मांग किया है ज्ञापन देने के दौरान जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा व एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ग्राम नवागॉव निवासी मंगलवार को उपमुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन रायपुर मे निवास स्थान मे उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से उपमुख्यमंत्री बंगला निवास मे मुलाकत कर ग्राम नवागॉव (मोहदा ) थाना रतनपुर जिला - बिलासपुर की एक किलोमीटर दुरी की सड़क को मुख्य्मंत्री सड़क योजना मे जोड़वाकर पक्की सड़क बनाने की मांग समस्त ग्रामवासी नवागॉव की ओर से किया गया इस पर आश्वासन देते हुवे उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी ने कहा की जल्द ही मार्क करके फ़ाइल सड़क निर्माण विभाग अधिकारी बिलासपुर को प्रेषित किया जायेगा और जाँच कर एस्टीमेट तैयार कर पक्की सड़क निर्माण कराया जायेगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.