लोहा से भरा ट्रक पलटा ,चालक , परिचालक दोनों की दर्दनाक मौत
थाना बगनादी का मामला
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छुरिया। नेशनल हाईवे 1 अगस्त को रायपुर से नागपुर की ओर जा रही लोहा से भरा ट्रक क्रमांक GJ-10-TV-5873 चाबुकनाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना 1 अगस्त रात्रि 4 बजे के करीब ट्रक की पलटी होने से ट्रक में लदे लोहा केबीन तरफ बढ़ गया ।
जिससे चालक परिचालक दोनों फंस गया और निकलने का मौका ही नहीं मिला और ट्रक चालाक राणा भाई वाजसी कारावादरा व परिचालक सोरप जुमा खोल की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी मार्ग क़याम कर पोस्ट मडम के लिए छुरिया भेजा गया.।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.