जिला सिवनी मध्यप्रदेश
भारी बारिश के चलते मकान गिरा,रेस्क्यू कर युवक को पुलिस ने निकाल हास्पिटल मे भर्ती कराया
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 04/08/2024 लगातार कुछ दिनो तेज बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिससे जहां पर छोटे पुल पुलिया बने हुए है जलस्तर बढने से उन पुल पुलियो में बाढ आ जाती है कई बार तो देखने में आता है कि स्कूली बच्चो और खासकर मरीजो को उपचारार्थ चिकित्सालय ले जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है नगर के कोतवाली थानाक्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया जिसमें विकास षर्मा नामक युवक दब गया सूचना पाकर कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुॅचकर युवक को निकालकर उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां युवक का उपचार जारी है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.