स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ
कवर्धा, 19 सितम्बर 2024। आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता“ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,। इस अभियान अंतर्गत जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक अलग-अलग गतिविधि ग्रामों में आयोजित की जा रही है, जिसकी कार्ययोजना तैयार कर सभी जनपदों को प्रेषित किया गया है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया जाएगा। शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन अंतर्गत समुदायों को सोर्स सेग्रीगेशन, रिसायकिलिंग तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, शालाओं में स्वछता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता लेखन,प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ूड जोन सफाई, कचरा संग्रहण एवं उचित प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट अंतर्गत क्षेत्रीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश का प्रचार किया जाएगा। जीरो वेस्ट इवेंट पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद, मानव श्रृंखला, विशेष ग्रामसभा, स्वछता चौपाल, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन का आयोजन कर स्थानीय समुदायों को शामिल किया जाएगा। स्वच्छ ग्राम पंचायत एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन, वाल पेंटिंग्स एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। जिला स्तरीय प्लान के अनुसार बुधवार को समस्त ग्रामों में श्रमदान कार्यक्रम, एक एक पेड़ मां के नाम, स्कूली रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आगे भी प्लान के अनुसार प्रतिदिन गतिविधि आयोजित की जाएगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.