पेण्ड्रीडीही वा चारभाटा मे डांस प्रतियोगिता 30 को
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
पेण्ड्रीडीही वा ग्राम चारभाठा मे जय मा गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान मे दिनांक 30/09/24 , दिन -सोमवार को भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें सामूहिक डांस में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 4000 एवं तृतीय पुरस्कार 3000 , चतुर्थ पुरस्कार 2000 तथा एकल एवं युगल के लिए प्रथम पुरस्कार 3000, द्वितीय पुरस्कार 2500 , तृतीय पुरस्कार 1500 तथा चतुर्थ पुरस्कार 1000 रखा गया है। सामूहिक डांस के लिए प्रवेश शुल्क 250 तथा एकल एवं युगल डांस के लिए प्रवेश शुल्क 150 रखा गया है। इसी दिनांक पर ग्राम पेंडरी , दमउ, सेंदरी ,हीरापुर में भी डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.