महामाया मंदिर में नवरात्रि को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न,
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,, आज की प्रशासनिक बैठक में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर चर्चा की गई इसमें आज महामाया कार्यालय में अपर कलेक्टर आर ए कुर्वंशी के नेतृत्व में सभी विभागों की बैठक लिया गया जिसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग , नगरी प्रशासन व अन्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे जिसमें सभी को सुव्यवस्थित तरीके से नवरात्रि संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां दी गई महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सतीश शर्मा ने सबसे पहले बैठक की शुरुआत की जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को महामाया में आयोजित होने वाले 9 दिनों के नवरात्रि पर्व की रूप रेखा के बारे में बताया गया, नवरात्रि में भीड़ को ध्यान में रखते हुए और मंदिर में आने वाले दर्शनार्थीयो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए सभी विभागों को अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए आदेशित किया गया महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि हर नवरात्रि के पहले होने वाले प्रशासनिक बैठक जो होती है उसी रूटिंग के हिसाब से इस बार 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होने वाले नवरात्रि के लिए आज अपर कलेक्टर ने सभी विभाग को अपनी जिम्मेदारी के साथ नवरात्रि संपन्न कराने को कहा है जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही और सभी ने नवरात्रि में मंदिर ट्रस्ट के साथ सहयोग करने की बात कही जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और सभी आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ मिल सके इसके लिए मंदिर ट्रस्ट भी तैयारी में जुटी हुई है विशेष रूप से शारदीय नवरात्रि के भीड़ को देखते हुए पेयजल व्यवस्था व बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से रहे इस पर जोर दिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर आर ए कुर्वंशी,कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, एडिशनल एसपी अर्चना झा, आनंद रूप तिवारी आरटीओ अधिकारी,आकाश गुप्ता तहसीलदार रतनपुर,अरुण शर्मा मैनेजिंग ट्रस्टी मंदिर ट्रस्ट, सतीश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट,बबलू चंदेल,रतनपुर थाना से एस आई बंजारे, कन्हैया निर्मलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनपुर, दिलीप परस्ते पटवारी,देव सिंह ठाकुर रेंजर वन विभाग, वी के सिंह पीएच ई विभाग, इत्यादि विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.