मुख्यमंत्री ने उल्लास मेले का शुभारंभ किया।
असाक्षरों को अक्षर और अंक ज्ञान देने नवाचार प्रयोग की प्रदर्शनी ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उल्लास साक्षरता अभियान के लगाई गई नवाचारी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और असाक्षरों को अक्षर और अंक ज्ञान कराने के लिए यहां प्रदर्शित नवाचारी प्रयोगों की सराहना की। राज्य के पांचों संभागों एवं एससीईआरटी द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न तरह के नवीन प्रयोगों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बस्तर संभाग की प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान अंकों की बनी खुमरी पहनाई गई और उन्हें लकड़ी से बनी गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई। बिलासपुर संभाग के प्रदर्शनी में उन्हें शब्दों की बनी खुमरी भेंट की गई। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शासकीय शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित सबके लिए शिक्षा डिजिटल साक्षरता की थीम पर बनी रंगोली की सराहना की।
रायपुर जिले के स्टाल में कठपुतली, गीत, रंगोली, चावल के माध्यम से वर्ण और अंकों का बुनियादी ज्ञान और कौशल के साथ साक्षर बनाने का कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से खेल-खेल में वर्ण ज्ञान असाक्षरों को दिए गए। इसके अलावा दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर के भी स्टॉल लगाए गए। प्रदर्शनी में छतरी के माध्यम से वर्ण ज्ञान का नवाचार प्रदर्शित किया गया। उंगलियों के माध्यम से जोड़ने और घटाने की विधि, का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक सर्वश्री पुंरदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेश, साक्षरता मिशन संचालक श्री राजेंद्र कटारा, समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक श्री संजीव झा ,रायपुर कलैक्टर श्री गौरव सिंह, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित रहे ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.