शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आ रही समस्याओं को दूर करने एस डी एम् पिथौरा को विकास खंड पिथौरा के विक्रेताओ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया |
दिनांक 04.09.2024 को एस डी एम कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) विकास खंड पिथौरा के विक्रेताओ के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया | शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण का कार्य ई-पोस मशीन के माध्यम से इलेक्ट्रिक तौल मशीन में दोनों को कनेक्ट करके किया जाता है |
विगत कुछ महीनों से राशन वितरण के दौरान ई-पोस मशीन एवं इलेक्ट्रिक तौल मशीन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही है | ई पोस मशीन में वितरण के दौरान सर्वर की समस्या, चार्जिंग की समस्या, टच सम्बन्धी समस्या, आटोमेटिक अक्षरों का लिखना इत्यादि समस्याएं पुरे माह भर रहता है | इसी प्रकार इलेक्ट्रिक तौल मशीन में वितरण के दौरान कनेक्टिविटी की समस्या, चार्जिंग की समस्या, वजन में आटोमेटिक कमी या अधिकता की समस्या आ रही है | जिसके कारण ई पोस मशीन महीने में चार से पांच बार ख़राब हो जा रही है एवं उसके बनने में एक दिन से लेकर महीने भर तक का समय लग जा रहा है | इस कारण से समय पर राशन वितरण का कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है | राशन वितरण का कार्य समय पर नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारियों द्एवारा हम विक्वंरेताओं के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया जाता है एवं उनके द्वारा हमते ऊपर अनेक प्रकार के आरोप लगाया जाता है | बार बार राशन दुकान में आने जाने एवं समय पर राशन सामग्री की प्राप्ति नहीं होने के कारण कई बार हमारे बिच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है, कई बार स्थिति मारपीट तक आ जाती है | इससे हम विक्रेता गण मानसिक एवं शारीरिक रूप से बहुत अधिक परेशान हो रहे हैं |
इसी के साथ राशन वितरण के दौरान शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मासिक आबंटन में मनमाने कटौतियां की जा रही है, जिसके कारण से समय में राशनकार्ड हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण नहीं हो पा रहा है | समय में उक्त कटौती किये गए राशन सामग्री का भण्डारण भी नहीं किया जाता है, जिसके कारन से उसी माह में राशनकार्ड पात्र परिवारों को राशन सामग्री का वितरण नहीं हो पा रहा है |
उक्त समस्त समस्याओं का निराकरण तत्काल करने की मांग किया गया, जिससे की राशन वितरण के दौरान होने वाली समस्याएं दूर हो सके एवं हितग्राहियों को समय में राशन सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से हो सके |
इस दौरान ज्ञापन सौपने सहकारी समिति के विक्रेता गण, महिला स्व सहायता समूह की संचालक अध्यक्ष, सचिव , ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि इत्यादि लोग सम्मिलित थे | जिनमे राजू साहू, सुबोध प्रधान, लक्ष्मी नारायण प्रधान, शशिकरण बारीक़, गंगाधर जगत, मुरज ध्वज पटेल, जोगी लाल, चुम्मन लाल निषाद, युवराज पटेल, रुपेश कुमार पटेल, हेमंत प्रधान, नवरतन साव, राकेश साहू, मनमोहन, हेमंत पटेल, विमल मांझी, सुरेश देवता, तुलाराम प्रधान, श्रीमती पूजा सिन्हा, ज्योति, एवं हरकेश निर्मलकर एवं अन्य प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.