जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सूने घर में चोरी करने वाले तीन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज सिवनी / दिनांक 24/09/2024 लखनादौन पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर चोरी के जेवरात व नगदी सहित तीन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विगत 22 सितम्बर को प्रार्थी अभिलाष साहू पिता बसंत कुमार साहू उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 समनापुर ने थाना लखनादौन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 सितम्बर 2024 को वह अपने परिवार सहित ईलाज कराने जबलपुर गया हुआ था। 22 सितम्बर को वापस आये तो देखा घर का सामान बिखरा पडा हुआ था एवं आलमारी का लाकर टूटा खुला हुआ था। बैंक पासबुक, चेक बुक, आधार कार्ड, सोने चांदी के जेवरात एवं दुकान के काउंटर में रखे नगद 40,000/- रूपये सहित कुल कीमत लगभग 95,000 रू को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये है।
रिपोर्ट पर धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में थाने से एक टीम गठित कर सम्भावित स्थानों की सी.सी. टी.व्ही कैमरो के फुटेज खंगाले गये। संदेह के आधार पर विक्की उर्फ ललित पिता वीरेन्द्र यादव उम्र 22 साल निवासी समनापुर थाना लखनादौन, कपिल यादव पिता कैलाश यादव उम्र 25 साल निवासी समनापुर एवं एक अन्य अपचारी बालक से पूछताछ की गई जिन्होने चोरी करना स्वीकर किया। उक्त तीनो चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात व नगद कुल कीमत 75000 रूपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। उक्त चोरी का खुलासा करने में निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, उपनिरी. संतोष शर्मा, आर. नवनीत पांडेय, आर. धनेश्वर यादव, आर. होमेश्वर गायकवाड, आर. सुरज मेहरा, आर. संदीप उईके, आर. ओमप्रकाश धुर्वे, आर. प्रियंक तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.