जिला सिवनी मध्यप्रदेश
टायर फटने से खड़े दाल से भरा ट्रक को पपीते से भरे ट्रक ने मारी टक्कर
सी एन आई न्यूज सिवनी। दिनांक 24/09/2024 नागपुर से दाल भरकर पटना बिहार जा रहा ट्रक का टायर फट जाने से ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था वहीं मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे पपीते से भरा ट्रक ने दाल से भरे ट्रक को टक्कर मार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह छिंदवाड़ा रोड फोर लेन ब्रिज के पास नागपुर से दाल भरकर पटना बिहार जा रहा ट्रक क्रमांक UP 65 HT 1526 के टायर फट जाने से ट्रक चालक ने अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।
वहीं मंगलवार को सुबह सनोडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी एंड फ्रूट मर्चेन्ट सिवनी आंध्र प्रदेश से फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश जा रहा ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 2568 जिसमें पपीता भरा हुआ था उक्त ट्रक के चालक का नियंत्रण ट्रक से हट जाने के चलते ट्रक दाल से भरे ट्रक से जा टकराया जिसके चलते वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.