जिला पंचायत सदस्य खम्मन ताम्रकार ने साल्हेवारा में किया साइकिल वितरण
खैरागढ। शासकीय हाईस्कूल साल्हेवारा में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 9वी में अध्ययनरत छात्राओ को जिला पंचायत सदस्य खम्मन ताम्रकार के मुख्य आतिथ्य में साइकिल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के शैलचित्र में दीप जला माल्यार्पण कर विधिवत किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम के शुरुवात में स्वागत भाषण शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गगन अग्रवाल के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। आगे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपं. सदस्य खम्मन ताम्रकार ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह योजना केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है
जिसमे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बेटियों के लिए यह योजना चला रहे हैं साइकिल मिलने से बेटियों को स्कूल आने जाने में सहूलियत प्रदान होगी श्री ताम्रकार ने आगे कहा कि छात्र - छात्राएँ पढाई में बिल्कुल मन लगाकर पढाई करे व हमेशा अपने माता पिता सहित गुरुजनों का सम्मान करें इसी क्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष टी के चन्देल जी अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया और कहा कि सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को पढाई में सुविधा मिलेगी कार्यक्रम के इस कड़ी में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। छात्राओं को सायकल मिलने से उनमें काफी उत्साह था और सरकार को धन्यवाद भी दिये ।इसी दौरान भाजपा साल्हेवारा मण्डल महामंत्री ललित सोनी, जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर , वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र ठाकुर, संदीप चौबे , विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि परमात्मा दास मानिकपुरी, शाला विकास समिति के सदस्य सहित शिक्षक - शिक्षिका व स्कूली छात्र - छात्राये उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.