Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 24, 2024

राजनांदगांव *पांच सालों से रूकें राजनांदगांव जिला के तीन ग्राम पंचायतों का अब होगा चुनाव - हेमलाल वर्मा* *चुनाव की परचम सिमा पर विधायक दलेश्वर साहु की हार और हीरापुर के ग्रामीणों की जीत है* - मक्काटोला के प्रधान हेमलाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक श्री दलेश्वर साहु जी के दबाव पूर्वक निर्देश पर सन् 2019-20 के पंचायत परिसीमन में प्रशासन द्वारा हमारे गांव हीरापुर का गलत एवं नियम विरुद्ध परिसीमन किया गया, जिसमें हीरापुर को मक्काटोला से हटाकर नया पंचायत गोविंदपुर में जोड़ दिया गया था , हीरापुर से गोविंदपुर जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं होने एवं नियम विरुद्ध बिना जानकारी के परीसिमन करने के विरुद्ध में गांव वालों के साथ प्रधान हेमलाल वर्मा ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पीटिशन दायर किया था। ग्रामीणों एवं हेमलाल वर्मा ने लगातार हाईकोर्ट में तीन केस जीतें है, फैसला हर बार ग्रामीणों के पक्ष में आया और पंचायत परिसीमन को ग़लत ठहराते हुए हाईकोर्ट ने पूर्व की स्थिति में पंचायत चुनाव कराने का निर्देश शासन को दिया था। लेकिन हर बार शासन प्रशासन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करता चला गया , जिसके कारण पांच साल बीत गया और इन पांच सालों में इन तीन पंचायतों का चुनाव स्थगित रहा जिसमें मक्काटोला, मोतीपुर एवं खुबाटोला पंचायत शामिल हैं। चुनाव स्थगित होने की स्थिति में 30 अप्रैल 2020 को राज्य शासन पंचायत विभाग ने आदेश जारी करके पंचायत चुनाव नहीं होने तक पंचायत के वर्तमान सरपंच को प्रधान और पंचों को समिति के सदस्य बनाने का आदेश जारी किया , जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत के सभी शक्तियों का प्रयोग करने आदेश जारी किया ,तब से अभी तक वैसे ही यह तीनों ग्राम पंचायत संचालित हो रहा है। अब अंततः शासन प्रशासन ने अपनी ग़लती मानते हुए पूर्व की स्थिति में प्रभावित तीन ग्राम पंचायतों का परीसिमन पूर्व की भांति रखते हुए चुनाव कराने निर्देश किए हैं , जिसमें मक्काटोला आश्रित ग्राम हीरापुर, मोतीपुर आश्रित ग्राम गोविंदपुर एवं खुबाटोला आश्रित ग्राम बरमपुर शामिल हैं। प्रधान हेमलाल वर्मा ने कहा कि हमारा विरोध किसी गांव के खिलाफ नहीं था ,हमारा विरोध नियम विरुद्ध परीसिमन के खिलाफ था एवं ग्राम हीरापुर के ग्रामीणों को नया पंचायत गोविंदपुर जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं होने के खिलाफ था और पंचायत परीसिमन करते समय प्रभावित गांवों के किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों,ग्रामीणों को जानकारी नहीं देने के खिलाफ था। पद ,पैसा , सत्ता,शासन का ग़लत ढंग से उपयोग हमारे विधायक महोदय जी ने किया था और उनके उस गलत फैसले को पहले हाईकोर्ट और फिर अभी शासन प्रशासन ने भी ग़लत ठहरा ही दिया , आखिरकार सत्य की जीत हुई और असत्य की हार। प्रधान हेमलाल वर्मा ने हीरापुर के ग्रामीणों एवं इनसे प्रभावित सभी गांवों के ग्रामीणों को बधाई देते हुए ,सभी डोंगरगढ़ के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, भाजपा के पदाधिकारी, हाईकोर्ट के महाअधिवक्ता श्री पराग कोटेजा जी के साथ साथ सभी प्रतयक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

 राजनांदगांव 



पांच सालों से रूकें राजनांदगांव जिला के तीन ग्राम पंचायतों का अब होगा चुनाव - हेमलाल वर्मा




 चुनाव की परचम सिमा पर विधायक दलेश्वर साहु की हार और हीरापुर के ग्रामीणों की जीत है




 -  मक्काटोला के प्रधान हेमलाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक श्री दलेश्वर साहु जी के दबाव पूर्वक निर्देश पर सन् 2019-20 के पंचायत परिसीमन में प्रशासन द्वारा हमारे गांव हीरापुर का गलत एवं नियम विरुद्ध परिसीमन किया गया, जिसमें हीरापुर को मक्काटोला से हटाकर नया पंचायत गोविंदपुर में जोड़ दिया गया था




 , हीरापुर से गोविंदपुर जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं होने एवं नियम विरुद्ध बिना जानकारी के परीसिमन करने के विरुद्ध में गांव वालों के साथ प्रधान हेमलाल वर्मा ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पीटिशन दायर किया था। ग्रामीणों एवं हेमलाल वर्मा ने लगातार हाईकोर्ट में तीन केस जीतें है, फैसला हर बार ग्रामीणों के पक्ष में आया और पंचायत परिसीमन को ग़लत ठहराते हुए हाईकोर्ट ने पूर्व की स्थिति में पंचायत चुनाव कराने का निर्देश शासन को दिया था। लेकिन हर बार शासन प्रशासन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करता चला गया , जिसके कारण पांच साल बीत गया और इन पांच सालों में इन तीन पंचायतों का चुनाव स्थगित रहा जिसमें मक्काटोला, मोतीपुर एवं खुबाटोला पंचायत शामिल हैं। चुनाव स्थगित होने की स्थिति में 30 अप्रैल 2020 को राज्य शासन पंचायत विभाग ने आदेश जारी करके पंचायत चुनाव नहीं होने तक पंचायत के वर्तमान सरपंच को प्रधान और पंचों को समिति के सदस्य बनाने का आदेश जारी किया , जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत के सभी शक्तियों का प्रयोग करने आदेश जारी किया ,तब से अभी तक वैसे ही यह तीनों ग्राम पंचायत संचालित हो रहा है। अब अंततः शासन प्रशासन ने अपनी ग़लती मानते हुए पूर्व की स्थिति में प्रभावित तीन ग्राम पंचायतों का परीसिमन पूर्व की भांति रखते हुए चुनाव कराने निर्देश किए हैं , जिसमें मक्काटोला आश्रित ग्राम हीरापुर, मोतीपुर आश्रित ग्राम गोविंदपुर एवं खुबाटोला आश्रित ग्राम बरमपुर शामिल हैं। प्रधान हेमलाल वर्मा ने कहा कि हमारा विरोध किसी गांव के खिलाफ नहीं था ,हमारा विरोध नियम विरुद्ध परीसिमन के खिलाफ था एवं ग्राम हीरापुर के ग्रामीणों को नया पंचायत गोविंदपुर जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं होने के खिलाफ था और पंचायत परीसिमन करते समय प्रभावित गांवों के किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों,ग्रामीणों को जानकारी नहीं देने के खिलाफ था। पद ,पैसा , सत्ता,शासन का ग़लत ढंग से उपयोग हमारे विधायक महोदय जी ने किया था और उनके उस गलत फैसले को पहले हाईकोर्ट और फिर अभी शासन प्रशासन ने भी ग़लत ठहरा ही दिया , आखिरकार सत्य की जीत हुई और असत्य की हार। प्रधान हेमलाल वर्मा ने हीरापुर के ग्रामीणों एवं इनसे प्रभावित सभी गांवों के ग्रामीणों को बधाई देते हुए ,सभी डोंगरगढ़ के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, भाजपा के पदाधिकारी, हाईकोर्ट के महाअधिवक्ता श्री पराग कोटेजा जी के साथ साथ सभी प्रतयक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।


सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad