. रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
मेधावी छात्र नावेद फारूकी का हुआ सम्मान
खरोरा;--नगर खरोरा के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के संस्थापक हाजी गुलाब खान व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने नगर के होनहार छात्र नावेद फारुकी का चयन नीट के माध्यम से एमबीबीएस में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में चयन हुआ नावेद की इस सफलता पर अमन पब्लिक स्कूल समिति ने सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र नावेद फारुकी का व उनके दादा डॉक्टर इजहार अहमद फारुकी वह उनके पिता इरफान फारुकी वह डॉक्टर अयाज फारुकी का भी फुल माला व प्रतिक चिन्ह भेंट कर इनका सम्मान किया गया अमन पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी रहे साथ ही संस्था के संस्थापक हाजी गुलाब खान डॉक्टर अमीन खान इजहार अहमद फारुकी अब्दुल रज्जाक ने भी संबोधित कर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुई नावेद को शुभ आशीर्वाद प्रदान किये नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने छात्र नावेद को आगे के अध्धयन पर अपनी शुभेच्छा प्रदान की अमन पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में शिक्षक स्कूल प्राचार्य संसार के सभी कर्मचारी नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सोनी संस्था के संस्थापक हाजी गुलाब खान डॉक्टर अमीन खान डॉक्टर अयाज फारुकी डॉक्टर इजहार अहमद छात्र के पिता इरफान फारुकी संस्था के सदस्य अब्दुल रज्जाक प्रेस क्लब के सदस्य वकार आलम पार्षद पंचराम यादव संजय देवांगन दिनेश साहू भागवत वर्मा एवं दास टंडन व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.