शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया गया शिक्षक दिवस
राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन का शिक्षा,साहित्य और नशा मुक्ति अभियान के लिए सम्मान किया गया
खैरागढ छुईखदान गंडई। पतंजलि योग समिति के द्वारा 5 सितंबर को विशिष्ट अतिथि श्रीमती पार्तीका संजय महोबिया अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती भारती रजक, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक यशवंत रजक की उपस्थिति में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शिक्षा एवं समाज में अपना अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हुए गुलदस्ता, श्री फल, डायरी पेन भेंट कर सम्मानित करते हुए मनाया गया l
योग समिति द्वारा प्रति वर्ष योग प्रशिक्षक मोहन जंघेल एवं संचालक अशोक चंद्राकर के विशेष सहयोग से यह आयोजन किया जाता है l योग प्रशिक्षक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य केवल पढ़ाना ही नहीं है बल्कि बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साहित कर जिज्ञासा को बढ़ाना है l विशिष्ट अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है, छोटे छोटे बच्चों का भविष्य गढ़ने का कार्य शिक्षक ही करते हैं l जब शिक्षा का स्तर उठेगा तभी राष्ट्र का विकास होगा l डॉ. सियाराम साहू द्वारा शिक्षक एवं गुरु के महत्व को बताया गया l राज्य पाल पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को स्वच्छ आचरण रखते हुए नशा से मुक्त होना चाहिए जिससे समाज में सम्मान बना रहे हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए l योग समिति द्वारा सम्मानित शिक्षक माध्यमिक शाला प्रधान पाठक माधो देवांगन, प्रधान पाठक राजेश जंघेल, प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन, प्रधान पाठक संजीव धुर्वे, व्याख्याता डॉ. सियाराम साहू, व्याख्याता विद्याकांत महोबिया, शिक्षक मोहन जंघेल, रविशंकर बसोंड, कुंभलाल जंघेल, राजू दास मानिकपुरी, बद्री राम साहू, हर्ष एम जंघेल का सम्मान किया गया l इस अवसर पर पत्रकार नीलम वैष्णव, करण ठाकुर, सोहन पाल, मुकेश हेडाऊ, मुकेश वर्मा, छन्नूलाल कुंभकार, सूरज यादव, सियाराम यादव, यशवंत वर्मा, अन्नपूर्णा जंघेल, सरिता चंद्राकर, करण सेन आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन अशोक चंद्राकर एवं आभार प्रकट रविशंकर बसोंड के द्वारा किया गया l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.